सिर पर कलश लेकर 5 किमी की यात्रा कर पितरेश्वर हनुमान धाम पहुंचीं हजारों महिलाएं

इंदौर . पितृ पर्वत पर चल रहे हनुमानजी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। इसी शुरुआत दोपहर साढ़े 12 बजे श्री श्रीविद्याधाम से हुई। हजारों महिलाएं एक जैसे परिधान में सिर पर कलश लेकर करीब 5 किमी की यात्रा कर पितरेश्वर हनुमान धाम पहुंचीं।


यात्रा की खास बात यह थी कि फोरलेन की इस रोड के एक तरफ कलशधारी महिलाएं चल रही थीं तो दूसरी ओर ट्रैफिक सुचारु था। पुलिस के साथ भक्त भी ट्रैफिक संभाल रहे थे। करीब दो बजे यात्रा का पहला सिरा पितरेश्वर हनुमान धाम पर पहुंच चुका था, जबकि यात्रा का पिछला हिस्सा एयरपोर्ट के समीप था।


दावा है कि यात्रा में 60 हजार से ज्यादा महिलाएं शामिल थीं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया सोमवार को शिवपुराण कथा और श्रीराम कथा की शुरुआत हुई। धाम पर 3 मार्च तक महामंडलेश्वर मां कनकेश्वरी देवी दोपहर 2 से 5 बजे तक शिव पुराण कथा का वाचन करेंगी, वहीं राष्ट्र संत उत्तम स्वामी महाराज सुबह 10 से 1 बजे तक श्रीराम कथा सुनाएंगे।


Popular posts
पैटर्न लाॅक तोड़ने और आईएमईआई नंबर बदलकर चोरी के सस्ते मोबाइल बेचने वाला गिरोह पकड़ा, 124 मोबाइल और 2 लैपटॉप जब्त
अहमदाबाद की यह शादी बन गई अच्‍छी मिसाल, हो रही है तारीफ, वजह ही कुछ ऐसी है
हनी ट्रैप की आरोपियों ने जेल में होली के लिए हर्बल कलर बनाया, इससे पहले दीपक बनाने की प्रतियाेगिता में हिस्सा लिया था
जमीन के अंदर पाइप‌ साफ करते वक्त हादसा: घायल बोला- मरने से पहले विनोद चीखा- मिट्टी धंस रही है... फिर खामोश हो‌ गया, मैं 2 घंटे अंदर दबा रहा