जमीन के अंदर पाइप साफ करते वक्त हादसा: घायल बोला- मरने से पहले विनोद चीखा- मिट्टी धंस रही है... फिर खामोश हो गया, मैं 2 घंटे अंदर दबा रहा
देवास. सुपरवाइजर मनीष हमें पाइप से मिट्टी बाहर निकालने का काम देकर चला गया। मशीन से नीचे उतारा। मैं पाइप के अंदर था और तगारी में मिट्टी भर कर विनाेद और अरविंद काे दे रहा था। वे दूसरी तरफ मिट्टी डाल रहे थे। अचानक मिट्टी धंसी। विनाेद कहने लगे-अरे मिट्टी धंस रही है। इसके बाद उसकी आवाज बंद हाे गई और प…